जींद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर घोटालों पर हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि खट्टर सरकार 75 पार का नारा लेकर सत्ता में आई थी, लेकिन हरियाणा में हो रहे घोटालों से लगता है कि सरकार घोटालों में 75 पार कर देगी. उन्हें इसका इंतजार है.
रणदीप सुरजेवाला सोमवार को सामान्य अस्पताल में अस्पताल स्टाफ को पीपीई किट और सैनिटाइजर देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं और मरीजों को आईटीआई, कॉलेज और धर्मशाला में फेंका जा रहा है.
'अब तो है इंतजार कब होंगे घोटाले 75 पार' ये भी पढे़ं-साल के अंत तक तैयार हो सकती है को-वैक्सीन: रोहतक PGI
सुरजेवाला ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बीमार हो जाएं तो वो प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को सरकारी अस्पताल और पीजीआई जैसे बड़े संस्थानों पर विश्वास नहीं तो हरियाणा की जनता का भला कौन करेगा.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से बदहाल किसान और मजदूर को राहत के नाम पर एक पैसा भी गठबंधन सरकार द्वारा नहीं दिया गया. व्यापारियों का धंधा बंद है. हर वर्ग सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दुर्भाग्य से शीघ्र ही पहले नंबर पर आने वाला है.