जींद:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसान, मजदूर और छोटे दुकानदारों की समस्याओं का हल नहीं कर सकते तो सीएम मनोहर लाल को गद्दी छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि दुष्यंत और मनोहर लाल खट्टर दोनों ही हरियाणा के जनता के दुश्मन बने हुए हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. आज हालात ऐसे बन गए हैं कि आपदा के अवसर नहीं है बल्कि आपदा में लूट का माहौल है. ना रोटी है और ना ही रोजगार बल्कि कोरोना का प्रसार ही है.