जींद: कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए नरवाना के डीएसपी जगत सिंह ने पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया है. इसके साथ ही जो वाहन जा रहे हैं. उनकी नाके लगाकर जांच की जा रही है. इस दौरान वाहनों पर अंकुश लगाते हुए लॉकडाउन के दौरान 175 वाहनों के लाखों रुपये के चालान कर करीब 71 वाहनों को इंपाउंड भी किया गया.
डीएसपी जगत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिना किसी कारण घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंस बना कर रखे.