हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: PTI टीचरों का राज्य स्तरीय सम्मेलन, BJP सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

सर्वजातीय पंचायत में 21 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर पीटीआई टीचर्स को बहाल करने की मांग करेगी. सर्वजातीय पंचायत ने सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

PTI teachers gave 7-day ultimatum to government
PTI teachers gave 7-day ultimatum to government

By

Published : Jul 19, 2020, 8:07 AM IST

जींद: अनाज मंडी में 1983 बर्खास्त पीटीआई ने राज्यस्तरीय सर्वजातीय पंचायत में हिस्सा लिया. इस पंचायत में चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान और महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी शामिल हुए. इस दौरान वक्ताओं ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सर्वजातीय पंचायत में 21 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर पीटीआई टीचर्स को बहाल करने की मांग करेगी. सर्वजातीय पंचायत ने सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

सर्वजातीय पंचायत ने BJP सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

सरकार को 25 जुलाई तक का अल्टीमेटम

सर्वजातीय पंचायत ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 25 जुलाई तक पीटीआई टीचर्स की मांगें सरकार ने नहीं मानी तो प्रदेश स्तर पर सर्वखापें और कर्मचारी संगठन मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे. पंचायत ने ये भी कहा कि उनकी मागें नहीं माने जाने की सूरत में सारी खाप पंचायत और सामाजिक संगठन बरोदा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को हराने का काम करेंगे.

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी पीटीआई टीचर्स को समर्थन दिया. बलराज कुंडू ने कहा कि इंसान को अधिकार जब नहीं मिलते तो फिर छीनने पड़ते हैं. कुंडू ने कहा कि खट्टर सरकार की तानाशाही को खत्म करना है तो बरोदा उपचुनाव में मौका है. खट्टर सरकार को बरोदा में धूल चटा दो. सरकार तुम्हारे कदमों में होगी और फिर किसी सरकार की औकात नहीं होगी कि वो कर्मचारी भाइयों के साथ बेइंसाफी कर सके.

ये भी पढ़ें- जींद: PTI शिक्षकों की जनसभा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पहुंचे हजारों लोग

इस सभा में 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने की इज्जाजत नहीं थी, लेकिन यहां कोरोना महामारी के चलते भी हजारों की तदाद में लोग पहुंच गए, इस जनसभा में सर्वजातीय खापें और कर्मचारी सगठनों ने भी हिस्सा लिया और खापों ने टीचरों का समर्थन किया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटाए गए 1983 पीटीआई बहाली की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details