जींद: पूरे देश में शिक्षक दिवस के मौके पर जहां देश के चयनित 47 अध्यापकों को राष्ट्रपति द्वारा नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं जींद में अध्यापक संघ ने शिक्षक दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया. जींद के कोर्ट मोड़ पर पीटीआई धरने पर पर टीचरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जींद में प्रदेश के शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका गया.
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो सभी संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन तेज करेंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षक संघ के जिला प्रधान साधु राम ने बताया कि सरकार ने जो नई शिक्षा नीति लागू की है, वो नीति निजीकरण के समर्थन में लागू की है, जिसका वो जोरदार विरोध करते हैं.