हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींदः इन गांवों में पानी से हो रहा कैंसर, साफ पानी के लिए अब किसानों को होना पड़ा आधा नंगा - भाखडा से जोडने की मांग

भाखड़ा नहर से पानी की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. तीन दिन से धरने पर बैठे 11 गांवों के किसानों ने सोमवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.

पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन करके लोग

By

Published : Jun 24, 2019, 8:50 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 12:16 AM IST

जींद: धरौदी माईनर को भाखड़ा नहर के पानी से जोड़ने की मांग को लेकर 11 गांवों के लोगों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. 11 गांव के लोग पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे थे. आज लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. लोगों ने सचिवालय में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

क्लिक कर देखें वीडियो

सीएम के नाम ज्ञापन

लोगों ने लघु सचिवालय में सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही लोगों ने चेतावनी दी की अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो लोग रेलवे ट्रैक जाम करेंगे. साथ ही लोग विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे. इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी भाग लिया.

पानी से हो रहा कैंसर

ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके गांव में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. लोगों को पीने का पानी नहीं है. जो पानी आता है वह बहुत ही कड़वा है. इस पानी से लोगों को कैंसर की बीमारी हो रही है. महिला खुद और उसकी सास को कैंसर है, वहीं उसके पति की कैंसर से मौत हो गई.

Last Updated : Jun 25, 2019, 12:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details