हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में निजी स्कूल संचालकों ने खोले स्कूल, सरकार से की राहत की मांग - प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जींद

हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. जबकि सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे चुकी है.

private schools open Jind
private schools open Jind

By

Published : Apr 12, 2021, 1:36 PM IST

जींद: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल तक 8वीं तक के स्कूल को बंद करने का फैसला किया है. इस आदेश के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है. जींद जिले में सभी प्राइवेट स्कूल सोमवार को खुले रहें.

जींद में निजी स्कूल संचालकों ने खोले स्कूल, सरकार से की राहत की मांग

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वजीर ढांडा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार कोरोना की आड़ में जानबूझकर स्कूलों को निशाना बना रही है. जबकि वर्तमान में रैलियां, बाजार, मॉल, यातायात सहित सभी सार्वजनिक स्थल खुले हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में वार्षिक स्कूल फीस लेने पर घमासान, शिक्षा मंत्री से जानिए कैसे होगा समाधान

उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से स्कूल बंद होने से सिर्फ स्कूल की आर्थिक व्यवस्था चरमराई हुई है. जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है अभी अभिभावक खुद अपने बच्चों को स्कूल में भेजना चाहते हैं. ईटीवी भारत हरियाणा के जरिए वजीर ढांडा ने सरकार से ये आदेश वापस लेने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details