जींद: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल तक 8वीं तक के स्कूल को बंद करने का फैसला किया है. इस आदेश के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है. जींद जिले में सभी प्राइवेट स्कूल सोमवार को खुले रहें.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वजीर ढांडा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार कोरोना की आड़ में जानबूझकर स्कूलों को निशाना बना रही है. जबकि वर्तमान में रैलियां, बाजार, मॉल, यातायात सहित सभी सार्वजनिक स्थल खुले हैं.