हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना सेमिनार, 40 हजार लोगों ने किया आवेदन - haryana news in hindi

जींद जिले में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार के माध्यम से लोगों को बताया गया कि वो किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं.

pradhan mantri shram yogi maan dhan
pradhan mantri shram yogi maan dhan

By

Published : Dec 1, 2019, 8:53 AM IST

जींद: डीआरडीए के सभागार में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक कृष्ण मिड्ढा बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति उठा सकें, इसके लिए जिले में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा.

60 साल की आयु के बाद तीन 3 हजार मासिक पेंशन
यह एक ऐसी योजना है, जिसके तहत पात्र व्यक्ति को 6० वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रूपये मासिक पेंशन दी जाती है. उन्होंने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना का अधिकाधिक प्रचार करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे.

जींद में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना सेमिनार, देखें वीडियो

अब तक जींद में 40 हजार आवेदन
विधायक कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की में श्रमिकों का अहम योगदान होता है. भारत का श्रमिक वर्ग मजबूत बने, उनका आर्थिक सामाजिक स्तर ऊंचा उठे, इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं लागू की गई हैं. जिनमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना है. जींद जिले में यह योजनाएं काफी लोकप्रिय है. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के जिले में अब तक 4० हजार आवेदक आवेदन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- मंत्रियों को मिली तबादले की पावर, 1 से 15 दिसंबर तक मंत्री कर सकते हैं अपने विभाग के अधिकारियों के तबादले

6 दिसंबर तक जागरुकता अभियान
श्रम विभाग के अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि इसमें 18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी पात्र लाभार्थी किसी भी अटल सेवा केंद्र में जाकर अपने दो फोटो एवं बैंक की पास बुक लेकर आवेदन कर सकता हैं. ये जागरूकता अभियान जिले भर में 6 दिसबंर तक चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details