जींद: बहाली की मांग को लेकर पीटीआई टीचर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को जींद में शिक्षकों के समर्थन में खाप प्रतिनिधि रंगीराम ने आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने उनको पकड़ लिया. वहीं पीटीआई अध्यापकों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी. इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी.
वहीं डीएसपी कप्तान ने बताया कि खाप प्रतिनिधि रंगीराम ने बर्खास्त पीटीआई के समर्थन में शुक्रवार को धरना स्थल पर आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि रोहतक में रंगीराम ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी. इसके बाद वो जींद आ गया. वो गाड़ी से उतरा और तेल डालकर आत्मदाह करने लगा, पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया. वहीं रंगीराम को हिरासत में ले लिया गया.
पीटीआई के समर्थन में आत्मदाह की कोशिश, हाथापाई करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज शिक्षकों का आरोप है कि शांति से धरना चल रहा था. पुलिस ने जानबूझकर उन पर लाठीचार्ज करते हुए सभी को पीटा है. महिला शिक्षक ने कहा कि हम हमारा हक लेकर रहेंगे, चाहे हमें सरकार गिरानी पड़े. उनका कहना है कि वो अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं. साथ ही पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने जानबूझकर उनके साथ बदतमीजी की है.
ये भी पढे़ं:-अंबाला में कोरोना से 16वीं मौत, सामने आए 48 नए मरीज
गौरतलब है कि हरियाणा में हुड्डा शासन में हुई 1983 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने गलत साबित कर दिया था. जिसके बाद हरियाणा की मौजूदा सरकार ने इन पीटीआई अध्यपकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद से ये 1983 पीटीआई अध्यापक बहाली की मांग कर रहे हैं, जिन्हें विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है.