जींद:लॉकडाउन-3 में प्रशासन द्वारा बाजार खोलने बाद अब धीरे-धीरे बाजार में पहले जैसी ही रौनक लौटने लगी है. शनिवार को सफेद रंग के निशान लगी दुकानें खोलने का दिन था. तीसरे दिन शनिवार को बाजारों में ज्यादा भीड़ देखने को मिली.
दुकानों पर ग्राहक आने लगे हैं, लेकिन दुकानदारों द्वारा शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. कुछ दुकानों पर तो सैनिटाइजर भी नहीं है और लोग भी मुंह पर मास्क लगाए हुए नहीं थे.
जींद के मुख्य बाजार में ऐसे उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें वीडियो नगर परिषद ने नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 10 दुकानदारों के चालान काटे गए हैं. दुकानदारों को दुकान पर भीड़ ना लगने देने और बगैर मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान ना देने के निर्देश दिए गए हैं.
बस स्टैंड के पास एक दुकानदार का 100 रुपये और एक का 200 रुपये, पुरानी सब्जी मंडी के पास एक दुकानदार का 500 रुपये और एक का 200 रुपये, पुराने बस स्टैंड के पास एक दुकानदार का 200 रुपये का चालान किया गया.
शिव चौक पर एक दुकानदार का 200 रुपये, मेन बाजार में दो दुकानदारों के 500-500 रुपये, एसडी स्कूल के पास एक दुकानदार का 100 रुपये और पालिका बाजार में एक दुकानदार का 200 रुपये का चालान किया गया.