जींद: नरवाना में धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर के पानी से जोड़ने की मांग को लेकर 11 गांवों के लोगों ने मुंडन करवाकर मिट्टी के लेप से स्नान किया. सभी लोगों ने सिर मुंडवाकर पानी की मांग उठाई. सभी लोगों ने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि पानी लेकर रहेंगे यह हमारा हक है.11 गांव के लोग पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे थे, लेकिन आज उनका गुस्सा फुट गया.
पानी के लिए 11 गांव के लोगों ने सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन, मिट्टी के लेप से किया स्नान - Anil vij
11 गांवों के पानी की मांग को लेकर 9 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सुनवाई ना होता देख ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर प्रदर्शन किया.
सिर मुंडवाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गुस्साए लोगों ने रोष प्रकट कर सिर के बाल कटवा दिए और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं ये लोग नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे जहां जाकर उन्होंने सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. और प्रशासन को चेतावनी दी की अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो रेलवे ट्रैक जाम करेंगे और विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.
Last Updated : Jun 30, 2019, 3:44 PM IST