जींद:जिले में सुरक्षा इंतजामों के बीच शराब के 40 ठेकों में शराब की बिक्री हो रही है. शराब खरीदने के लिए लोग सुबह ही शराब ठेकों के बाहर पहुंच जाते हैं. सुरक्षा के लिहाज से ठेकों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. फिजिकल डिस्टेंश बाने के लिए शराब ठेकेदार और उनके ठेके पर काम करने वाले लोग लगे हुए हैं. सरकार की ओर से आदेश है कि जो लोग शराब खरीदने आ रहे हैं उनका रजिस्टर मेंटेन किया जाए.
जिले के लोग एक ही दिन में 18 लाख रुपये की शराब पी गए. पहले दिन शराब की 4560 बोतल बिकीं, जिनसे ठेकेदारों को 18 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी हुई. जींद जिले के लोग अंग्रेजी से ज्यादा देशी शराब पीने के शौकीन हैं. शराब ठेके खुलने के पहले ही दिन जिले के 40 जोन में बने शराब ठेकों पर करीब 380 पेटी शराब बिकीं. जिनमें से अंग्रेजी शराब की 64 पेटी, देशी शराब की 266 पेटी और बीयर की 50 पेटी शामिल हैं.