जींद: हत्या और दो साध्वियों से बलात्कार का दोषी गुरमीत राम रहीम को पैरोल पर की अर्जी पर कार्रवाई हो रही है. वही सूबे से इस मामले में लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. हमारी टीम ने जींद की जनता से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो लोगों का कहना है कि यह टोटल चुनावी एजेंडा है.
'राम रहीम का पैरोल मामला टोटल चुनावी एजेंडा है' - जींद की जनता की प्रतिक्रिया
लोगों को डर भी सता रहा है कि अगर बाबा बाहर आता है तो कहीं फिर से पहले की तरह हालात ना हो जाए. राम रहीम की वजह से 25 अगस्त 2017 को जो माहौल बना था फिर उसके जेल से बाहर आने के बाद ना बन जाए. लोगों का कहना है कि उसके जेल से आने के बाद दोबारा जेल पहुंचाने में सरकार को फिर से परेशानी हो सकती है.
खेती के लिए राम रहीम का पैरोल मांगना जींद की जनता ने बताया मजाक
वहीं लोगों का कहना है कि बीजेपी सरकार की छवि हरियाणा में बहुत अच्छी है लोग काम-काज से खुश हैं, तो फिर इस तरह के उल्टे काम करके सरकार अपने लिए गलत क्यों कर रही है. लोगों का ये भी कहना है कि कृषि के नाम पैरोल मांगना मजाक सा लगता है क्योंकि डेरा की जमीन पर समर्थक और बाकी लोग खेती करते हैं.