जींद: जिले में लोग लॉकडाउन और धारा-144 की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इन लोगों के आगे पुलिस भी बेबस नजर आ रही है. लोग बेवजह बहाने बना कर सड़कों पर घूम रहे हैं. यही नहीं कुछ लोग तो अस्पताल में रिश्तेदारों से मिलने का बहाना बना सड़कों पर नजर आ रहे हैं.
महामारी कोरोना वायरस को लोग हल्के में लेकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बाहर घूम रहे लोगों ने भी माना है कि कोरोना वायरस फैला हुआ है, इसलिए घरों में रहना चाहिए, लेकिन लोग सब कुछ जानते हुए भी नही नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं.
जींद में लॉकडाउन और धारा-144 की धज्जियां उड़ा रहे लोग, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बाद हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर सील, गाड़ियों की NO ENTRY
जींग पुलिस ऐसे लोगों को मना कर थक चुकी है, लेकिन लोग हैं कि मानने को ही तैयार नहीं. वहीं, अब जींद पुलिस ने सख्ती करने का मूड बना लिया है. फिलहाल वाहनों के चालान शुरू कर दिए गए हैं. साथ ही अगर फिर कोई वाहन सड़क पर दिखा तो उसे जब्त कर लिया जाएगा. साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी राजा राम ने कहा वो लोगों से अपील करते हैं कि अगर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, तो अपने घर में ही रहें. उन्होंने कहा कि इतना कुछ हो गया है, लेकिन लोग अपने वाहनों को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस को अब सख्ती करनी पड़ेगी.