जींद: जींद को हरियाणा का दिल कहा जाता है. लेकिन जींद वासियों के घरों तक सप्लाई किए जाने वाले पानी से जनता खुश नहीं है. लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा जरूरत के हिसाब से उन लोगों तक पानी सप्लाई नहीं किया जाता है. जींद में जनता के घरों तक पानी की सप्लाई ट्यूबवेल के जरिए की जाती है.
जींद शहर में कुल 18,541 पानी के कनेक्शन हैं. ट्यूबल सप्लाई के जरिए शहर में 135 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से सप्लाई दी जाती है. जिसके लिए पूरे शहर में 50 के करीब ट्यूबेल या समर्सिबल पंप लगाए गए हैं. शहर में हुडा के कुछ सैक्टरों को छोड़कर शहर की सभी कॉलोनियों में ट्यूबवेल का पानी सप्लाई किया जा रहा है. लेकिन शहर की जनता इससे संतुष्त नहीं है.
जींद में पीने का पानी नहीं मिलने से लोग नाराज़, प्रशासन बोला- हमेशा उपलब्ध कराया जल पीने लायक नहीं ट्यूबवेल का पानी
लोगों का कहना है कि शहर में कई जगहों पर ट्यूबवेल का पानी सप्लाई किया जाता है जो कि पीने की बात तो दूर नहाने के लायक भी नहीं है. लोगों का कहना है कि जिस समय सप्लाई का पानी आता है, उस वक्त लाइट चली जाती है तो लोगों को जरुरत के हिसाब से पानी मिल ही नहीं रहा है.
प्रशासन का पानी उपलब्ध कराने का दावा
जहां एक तरफ शहर की जनता पानी की सप्लाई को लेकर प्रशासन से नाखुश नजर आ रही है तो दूसरी तरफ जन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर लोगों को पानी की कोई समस्या होती है तो उसे तुरंत सुलझाया जाता है.
जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन संजय शर्मा ने बताया कि शहर में पानी की सप्लाई ट्यूबल बेस्ड है और जल्द ही इसे कैनाल बेस्ड बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि शहर में कुछ जगह पर खुदाई के वक्त पानी की पाइप कट जाती है तो उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाता है और अगर किसी व्यक्ति को पानी को लेकर समस्या है तो वो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकता है.
प्रशासन का कहना है कि वो जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए हर वक्त तैयार है और पानी को लेकर उन्हें कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. हालांकि ज्यादातर लोगों का कहना है कि ना तो उन्हें जरुरत के हिसाब से पानी मिलता है और जो पानी मिलता है वो पीने लायक नहीं होता.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: कोरोना काल में 20 सितंबर को चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान