जींद: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में जगह-जगह विरोध देखने को मिल रहे हैं. लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. राजनीतिक-सामाजिक दलों सहित तमाम संगठनों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
वहीं जींद के जुलाना में रविवार को सीआरपीएफ के जवानों के शहीदों को नमन करते हुए शान्ति मार्च निकाला गया. जिसमें जुलाना के सभी सामाजिक संगठन, व्यापारियों और आमलोगों ने भाग लिया और श्रंद्धाजलि दी.
जींद में हजारों लोगों ने निकाला शांति मार्च बता दें कि जुलाना के पुराने बस स्टैंड से पुरानी आनाज मंडी तक शान्ति मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा और शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति दिखाई दी. हर तरफ से केवल शहीदों की शहादत का बदला हो की आवाज ही गूंज रही थी.
आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए फिदायीन हमलें में 40 जवान शहीद हो गए. हमले के खिलाफ देश गुस्से की आग में धधक रहा है. देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. लोग नम आंखों से शहीदों को विदाई दे रहे हैं.