हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पटवारियों ने किया हड़ताल का ऐलान, वेतनमान सहित गई मांगों को लेकर नाराज - हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल

Patwaris Strike in Haryana: हरियाणा में नए साल की शुरुआत हड़ताल से होगी. वेतनमान सहित कई मांगों को लेकर नाराज पटवारी एसोसिएशन ने 3 जनवरी से सांकेतिक हड़ताल का ऐलान कर दिया है. अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो अनिश्चितकाली हड़ताल भी हो सकती है.

Patwaris Strike in Haryana
Patwaris Strike in Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2023, 6:41 PM IST

जींद: हरियाणा में नए साल की शुरुआत सरकार के खिलाफ हड़ताल से होने जा रही है. प्रदेश के पटवारियों ने 3 से 5 जनवरी तक सांकेतिक हड़ताल का ऐलान कर दिया है. द पटवार एंड कानूनगो एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जयबीर सिंह चहल ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने 25 जनवरी को बढ़ाए गए वेतनमान को एक जनवरी 2016 से लागू करने का नोटिफिकेशन आजतक जारी नहीं किया है.

पटवारी एसोसिएशन का कहना है अपनी मांगों को लेकर वो कई बार उच्च अधिकारियों से भी वो मिल चुके हैं लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला. ऐसे में एसोसिएशन ने तीन से पांच जनवरी तक सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया है. अगर इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती है तो सांकेतिक धरने को अनिश्चितकालीन हडताल में बदल दिया जाएगा.

द पटवार एंड कानूनगो एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जयबीर सिंह चहल सोमवार को पटवारखाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संगठन उपमुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से भी कई बार मिल चुका है. मुख्यमंत्री को भी मिलने के लिए ई-मेल भेजी गई थी, जिसका जवाब आजतक नहीं आया. प्रत्येक जिले में एसोसिएशन द्वारा उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भी भेजे जा रहे हैं, जिसमें मांग की जा रही है कि साल में दो बार होने वाली नायब तहसीलदार की विभागीय तीन साल बीतने के बाद एक बार भी नहीं हुई, जिससे कर्मचारी बिना प्रमोशन के ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

पटवारियों का जो प्रशिक्षण काल है, उसे सेवा काल में जोड़ा जाए क्योंकि प्रशिक्षणकाल डेढ़ वर्ष का है. जबकि किसी भी अन्य विभाग में ऐसा नहीं है. पटवारियों को कंप्यूटर की विभागीय ट्रेनिंग करवाई जाए ताकि पटवारी अपना कार्य खुद से कर सकें और उन्हें किसी ऑपरेटर के अधीन ना होना पड़े. एसोसिएशन ने इसके लिए पटवारियों को लैपटॉप भी उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है.

पटवारी एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेशभर में पटवारी की संख्या जहां चार हजार के आसपास होनी चाहिए, वहीं मात्र 1400 पटवारी ही काम कर रहे हैं. जिससे पटवारियों पर काम का अत्यधिक बोझ बढ़ गया है. ऐसे में सरकार यथाशीघ्र पटवारी की नियमित भर्ती करे ताकि जनता के काम भी समय पर हो सकें. उन्होंने कहा कि 2019 से गिरदावरी कंप्यूटर सहायक का पैसा आजतक भी नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details