हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: किसानों ने ओपी चौटाला को नहीं दिया माइक, तिलमिलाकर किसान को मारी छड़ी! - खटकड़ टोल प्लाजा किसान आंदोलन

किसान आंदोलन का समर्थन करने खटकड़ टोल प्लाजा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला को किसानों ने बोलने के लिए माइक नहीं दिया. जिसके बाद ओपी चौटाला को बिना जनसभा किए ही बेरंग लौटना पड़ा. घरनास्थल से लौटते वक्त ओपी चौटाला के चेहरे पर गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता था.

farmers protest khadka toll plaza
किसानों ने ओपी चौटाला को बोलने के लिए नहीं दिया माइक, लौटे बेरंग

By

Published : Jul 25, 2021, 4:55 PM IST

जींद:जेबीटी भर्ती घोटाले (JBT Recruitment Scam) में सजा पूरी करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एक बार फिर एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. वो बीते कई दिनों से किसानों के धरने पर जाकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं. इसी कड़ी में ओपी चौटाला जींद (Om Prakash Chautala Farmers Protest) पहुंचे. जहां किसानों ने उन्हें बोलने के लिए माइक तक नहीं दिया.

दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों का धरना लगातार जारी है. इसी धरने में शामिल होने रविवार को ओपी चौटाला को आना था, लेकिन किसानों की ओर से पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि वो ओपी चौटाला को ना तो मंच साझा करने देंगे और ना ही उन्हें बोलने के लिए माइक देंगे.

किसानों ने ओपी चौटाला को बोलने के लिए नहीं दिया माइक, लौटे बेरंग

ये भी पढ़िए:सिंघु बॉर्डर पर गरजे ओपी चौटाला, 'किसान आंदोलन ने जात-पात की राजनीति करने वालों के मुंह पर जड़ा थप्पड़'

किसानों के मना करने के बाद भी ओपी चौटाला रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर पहुंचे, जहां किसानों ने उन्हें बोलने का मौका तक नहीं दिया. ओपी चौटाला माइक मांगते रह गए, लेकिन किसानों ने उन्हें माइक नहीं दिया. ओपी चौटाला ने यहां तक कहा कि एक बार जनता से पूछ लो कि माइक देना है कि नहीं, लेकिन इसके बाद भी किसान अपनी फैसले पर अड़े रहे.

इस दौरान ओपी चौटाला ने किसान नेताओं से कई बार माइक मांगा, लेकिन किसानों ने माइक नहीं दिया. एक वक्त तो ऐसा आया कि चौटाला ने कहा कि एक सेकेंड के लिए ही माइक दे दो, लेकिन भी किसान नहीं माने. इसके बाद गुस्से में आकर ओपी चौटाला किसानों के धरने से बैंरग लौटने पर मजबूर हुए.

ये भी पढ़िए:पूर्व सीएम ओपी चौटाला का बयान, अब लंबा नहीं चलेगा किसान आंदोलन

जब इस बारे में ओपी चौटाला से बात की तो उन्होंने अपना गुस्सा मीडिया कर्मियों पर दिखाया. उन्होंने कहा कि अब यहां क्या करने आए हो, तब वहां तुम लोगों ने क्यों नहीं कुछ कहा.

ये भी पढ़िए:इनेलो में जान फूंकने के लिए जमीन पर उतरे ओपी चौटाला, किसानों के बीच से भरी हुंकार

उधर, आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता सतबीर पहलवान ने आरोप लगाया कि जाते-जाते चौटाला गुस्से में उसके पांव पर डोगा (छड़ी) भी मार गए. किसान नेता ने कहा कि आंदोलन के शुरू होने पर ही ये फैसला लिया गया था कि किसी भी राजनेता को मंच पर नहीं आने दिया जाएगा और ना ही किसी को माइक दिया जाएगा. अगर हम राजनेताओं को माइक देंगे तो हजारों राजनीति मेंढ़क यहां कूद जाएंगे और उनका आंदोलन फेल हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details