जींद: शहर के रोहतक रोड पर गड्ढों की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मंगलवार को एक बुजुर्ग इस रोड से गुजर रहा था. उसकी साइकिल एक गड्ढे की वजह से फिसल गई और वो सड़क पर गिर गया. पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
हादसे को देख कर वहां लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है. खबर लिखे जाने तक तक बुजुर्ग व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
सड़क के गड्ढे बने जानलेवा
शहर का रोहतक रोड अपनी बदतर हालत की वजह से जानलेवा बनता जा रहा है. इस रोड पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं और फिलहाल सीवर लाइन बिछाने के लिए इस रोड को एक साइड से उखाड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से दूसरी साइड पर ट्रैफिक ज्यादा हो गया है.
रोहतक सड़क पर हादसा, ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को कुचला, देखें वीडियो सड़क पर बने गड्ढों की वजह से कई लोग अपनी जना गवां चुके हैं. लेकिन फिर भी सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. रोहतक रोड के निवासी सरकार से मांग करते हैं कि जब तक सड़क ठीक नहीं हो जाती इस सड़क को बंद ही कर दिया जाए.
मुख्यमंत्री कर चुके हैं सड़क बनवाने का दावा
सड़क को ठीक करवाने के लिए स्थानीय लोग प्रशासन से कई बार मांग कर चुके हैं. खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी जींद उपचुनाव के समय इस सड़क को बनाने का वादा करके गए थे, लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क की स्थिति ज्यों की त्यों है.
बता दें ये शहर की मुख्य सड़क है जिस पर से एक छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी विधायक मंत्री सब गुजरते हैं. लेकिन इसको ठीक करवाने की कोशिश कोई नहीं कर रहा. रोज रोज सड़क हादसों से तंग आकर लोग इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पानीपत सीटी थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मी की बहाली पर आया नया मोड़