हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर में शरणार्थियों की राह देख रहा रैन बसेरा, रात में बस अड्डे पर सोता मिला एक शख्स - हरियाणा में रैन बसेरा न्यूज

रादौर में नगरपालिका की ओर से बनाए गए रैन बसेरे में अभी तक कोई भी आश्रय लेने के लिए नहीं आया है. हालांकि निरीक्षण में रादौर में पुराने बस अड्डे पर एक शख्स सोता हुआ मिला.

RADAUR
RADAUR

By

Published : Jan 13, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 1:27 PM IST

यमुनानगरःरादौर में नगरपालिका की ओर से बनाए गए रैन बसेरे में अभी तक किसी भी शरणार्थी ने शरण नहीं ली है. हालांकि पालिका प्रशासन ने यहां जरूरतमंद के रात्रि विश्राम के लिए गद्दों और रजाइयों का प्रबंध किया है.

बीती रात जब हमारी टीम ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया तो वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था, जिसके बाद हमारी टीम रादौर के पुराने बस अड्डे पर पहुंची, जहां पर हमें बिहार निवासी राजेंद्र अंदर सोता हुआ मिला. जब हमारी टीम ने उस शख्स को रैन बसेरे के बारे बताया तो उसने कहा कि वो चलने फिरने में असमर्थ है, जिस वजह से वहां तक नहीं जा सकता.

रादौर में शरणार्थियों की राह देख रहा रैन बसेरा, रात में बस अड्डे पर सोता मिला एक शख्स.

वही जब इस बारे नगरपालिका सचिव अजय वालिया से बात की गई तो उन्होंने बताया की उस व्यक्ति के बारे जानकारी मिली है, उसको व्हील चेयर की जरूरत है. जिसके लिए रेडक्रॉस से बातचीत चल रही है.

वहीं नगरपालिका सचिव ने शहरवासियों से भी अपील करते हुए कहा की अगर उन्हें रात में कोई भी खुले में सोता मिलता है, तो उसकी जानकारी नगरपालिका को दे, ताकि उसे रैन बसेरे में लेकर लाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में लोहड़ी की धूम, सीएम सहित कई नेताओं ने दी बधाई

Last Updated : Jan 13, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details