हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - जींद क्राइम न्यूज

मृतका के पिता ने आरोप लगाए हैं कि सचिन के परिवार ने ही उनकी बेटी की हत्या करके शव को फांसी पर लटकाया है. पुलिस ने सुरेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

jind newlywed girl died
संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत

By

Published : Jan 6, 2021, 7:59 PM IST

जींद: बुधवार दोपहर लगभग एक बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 25 वर्षीय प्रेरणा ने 23 दिसंबर को 28 वर्षीय सचिन के साथ प्रेम विवाह किया था. दोनों ने पुलिस से प्रोटेक्शन भी मांगी थी जिसके बाद 31 दिसंबर को दोनों हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सचिन के घर आकर रहने लगे थे.

वहीं प्रेरणा के पिता सुरेश कुमार की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने सचिन, उसके पिता बजरंग बंसल और चाचा जयभगवान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवती के पिता सुरेश कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनके पास दोपहर को लगभग दो बजे फोन आया कि उनकी बेटी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत

ये भी पढ़िए:पानीपतः पिता के सामने ही नाबालिग लड़की ने प्रेमी से कहा मुझे ले चलो और हो गए फरार

इसके बाद वो अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे थे जिनका कहना है कि जब वो मकान में पहुंचे तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी और उसके शव को बेड पर लिटाया गया था. परिजन ने कहा कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था और इस विवाह से युवक सचिन का परिवार खुश नही था.

मृतका के पिता ने आरोप लगाए हैं कि सचिन के परिवार ने ही उनकी बेटी की हत्या करके शव को फांसी पर लटकाया है. पुलिस ने सुरेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details