जींदःगुरुवार को जींद से कोरोना एक नया केस सामने आया है. जहां दिल्ल से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है. इसी के साथ जींद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. जींद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.
जींद के सीएमओ जय भगवान ने बताया की कोरोना संक्रमित युवक जींद के घसों गांव का रहने वाला है. युवक दिल्ली में कोचिंग के लिए गया था. जिसके बाद अचनाक उसकी तबियत खराब हो गई और वो वापस अपने घर दिल्ली से जींद लौट आया. सीएमओ ने बताया कि युवक के गांव आने की जानकारी मिलते ही उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे.
दिल्ली से जींद लौटा युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, 9 हुई मरीजों की संख्या मरीज रोहतक PGI रैफर
डॉ. जयभगवान ने बताया कि युवक की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद युवक को रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया है. जहां के आइसोलेशन वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा युवक के कॉन्टेक्ट में आए लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःपानीपतः अंतिम संस्कार के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सामने आए थे 11 केस
जींद में करोना वायरस को लेकर अभी तक कुल 2,207 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें 1,656 की रिपोर्ट अभी तक आ चुकी है. जींद में कुल 11 केस पॉजिटिव पाए गए थे. जिनमें से 2 रिकवर होकर घर लौट चुके हैं और 7 का पीजीआई रोहतक और पीजीआई खानपुर में इलाज चल रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की जांच कर रहा है.