हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

3 दिन की नवजात को नागरिक अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, CCTV में हुई कैद - 3 दिन नवजात बच्ची अस्पताल बाथरूम जींद

जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो देखा गया कि एक महिला नवजात बच्ची को बाथरूम में छोड़कर गई है. महिला के साथ दो व्यक्ति भी थे, एक बाहर बाइक के साथ खड़ा था तो दूसरा महिला पर नजर बनाए हुए था.

jind new born baby girl found
3 दिन की नवजात को नागरिक अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, CCTV में हुई कैद

By

Published : May 14, 2021, 10:38 AM IST

जींद:जींद के नागरिक अस्पताल में फ्लू कॉर्नर के निकट महिला बाथरूम से नवजात बच्ची मिली है. बच्ची एकदम स्वस्थ है और बच्ची को शिशु नर्सरी में दाखिल करवाया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि नागरिक अस्पताल में फ्लू कॉर्नर के निकट बीती देर रात बाथरूम में कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची मिली. इमरजेंसी में ड्यूटी कर रही नर्सिंग स्टाफ और गार्ड मौके पर पहुंचे और नवजात बच्ची को शिशु नर्सरी में पहुंचाया गया. घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस और चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के पदाधिकारी सामान्य अस्पताल पहुंचे.

3 दिन की नवजात को नागरिक अस्पताल में छोड़ गई महिला

CCTV में कैद हुई महिला

जानकारी के मुताबिक नवजात बच्ची का जन्म लगभग तीन दिन पहले हुआ है. जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो देखा गया कि एक महिला नवजात बच्ची को बाथरूम में छोड़कर गई है. महिला के साथ दो व्यक्ति भी थे, एक बाहर बाइक के साथ खड़ा था तो दूसरा महिला पर नजर बनाए हुए था.

ये भी पढ़िए:अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में नवजात के मुंह में मिली फिनाइल की गोली

सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्टाफ नर्स शर्मिला की शिकायत पर महिला समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र अत्री ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. फिलहाल बच्ची को शिशु नर्सरी में दाखिल करवाया गया है. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details