हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नेशनल क्वालिटी एससमेंट सर्वे की टीम ने किया जींद के सिविल अस्पताल का दौरा - एनक्यूएएस की टीम का जींद के सिविल अस्पताल का दौरा

जींद में मंगलवार को पंचकूला से हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा की नेशनल क्वालिटी एससमेंट सर्वे की टीम ने सिविल अस्पताल का दौरा किया. टीम ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जांच की और अन्य सुविधाओं को अस्पताल में बढ़ाने के लिए अस्पताल प्रशासन को सुझाव दिया.

नेशनल क्वालिटी एससमेंट सर्वे की टीम ने किया जींद के सिविल अस्पताल का दौरा

By

Published : Nov 5, 2019, 10:13 PM IST

जींद: मंगलवार को पंचकूला से हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा की नेशनल क्वालिटी एससमेंट सर्वे की टीम ने सिविल अस्पताल का दौरा किया. इस टीम में डिप्टी डायरेक्टर डॉ. भूवनेश और डॉ. रणबीर शामिल थे. टीम ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं और वार्डों की जांच की.

टीम ने किया अस्पताल के सभी वार्डों का दौरा
नेशनल क्वालिटी एससमेंट सर्वे की टीम ने इमरजेंसी वार्ड, गायनी वार्ड के साथ-साथ अन्य वार्डों का भी दौरा किया. इमरजेंसी के मुआयना करने के बाद टीम गायनी वार्ड में पहुंची. जहां उन्होंने गायनी वार्ड कि सुविधाओं और व्यवस्था को देखा और वहां मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की.

नेशनल क्वालिटी एससमेंट सर्वे की टीम ने किया जींद के सिविल अस्पताल का दौरा

इसे भी पढ़ें: पानीपत के सरकारी अस्पताल में नहीं मिलती दवाइयां, मरीज बाहर से दवाई लेने को मजबूर

गायनी वार्ड में प्रवेश का दूसरा गेट बंद होने पर कर्मचारियों को लताड़ा
टीम गायनी वार्ड में प्रवेश करने लगी तो वार्ड का दूसरा गेट बंद मिला. जिसके बारे में टीम ने वहां के कर्मचारियों से पूछा तो कर्मचारियों ने कहा कि यह गेट हमेशा बंद रहता है. टीम ने जब इसका कारण पूछा तो कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद टीम ने कर्मचारियों को लताड़ते हुए कहा कि गायनी वार्ड के दोनों गेट खुले होने चाहिए.
मंगलवार को सिविल अस्पताल का नजारा अलग था.

सिविल अस्पताल मंगलवार को कुछ अलग सा दिखा. अस्पताल के दोनों बिल्डिंगों में साफ-सफाई काफी अच्छे तरीके से की गई थी. वहीं सभी वार्डों में सफाई का विशेष ध्यान रखा हुआ था. वहीं प्रत्येक वार्ड में कूड़ेदान भी रखे हुए थे. जिस टॉयलेटों में कई - कई दिनों तक पानी नहीं आता था उस टॉयलेट में भी पानी भरा हुआ था और सभी कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से दे रहे थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details