हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: तेज रफ्तार के कारण बस पलटी, 3 की हालत गंभीर

नेशनल हाईवे हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण सहकारी परिवहन समिति की बस पलट गई. हादसे में दर्जन भर यात्री घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत नरवाना नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकी 3 लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया गया.

नरवाना में बस हादसा

By

Published : Sep 19, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 11:40 PM IST

जींद:सहकारी परिवहन समिति की बस नोहर राजस्थान से जींद जा रही थी. तेज रफ्तार होने के कारण बस नरवाना के देवीलाल स्कूल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई और एक दुकान में जा घुसी. जिसके कारण दर्जन भर यात्री घायल हो गए. जिनमें 3 यात्रियों की हालत गंभीर है. घायल यात्रियों का इलाज नरवाना नागरिक अस्पताल में चल रहा है, जबकी गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अग्रोहा रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि राजस्थान के नोहर से जींद की तरफ जा रही बस नरवाना के देवीलाल स्कूल के पास तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित होने के कारण बस पलट गई. यादराम ने कहा कि इस हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए, जिनको नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने कहा कि हम मामले की जांचकर रहे हैं.

नरवाना में बस हादसा

इसे भी पढ़ें: राजस्थान से घूमकर आ रहे परिवार का बहादुरगढ़ में एक्सीडेंट, दो की मौत, 6 घायल

वहीं बस के परिचालक ने बताया कि बस फतेहाबाद से नरवाना की तरफ आ रही थी. देवीलाल स्कूल के पास ब्रेकर होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण बस पलट गई. परिचालक ने बताया कि हादसे के समय बस में 30 लोग सवार थे. हादसे में करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं.

Last Updated : Sep 19, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details