हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मामूली झगड़े में युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार - Jind Crime News

Murder in Gurthali Village Jind: जींद जिले में 5 युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. आरोपियों ने युवक को लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder in Gurthali Village Jind
Murder in Gurthali Village Jind

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:49 PM IST

मामूली झगड़े में युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या.

जींद: जिले के गुरथली गांव में दोस्तों ने मामूली कहासुनी के बाद अपने ही दोस्त को लाठी डंडो से जमकर पीटा. गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बाद में आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी अमित भाटिया मौके पर पहुंचे. पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गुरथली गांव के राकेश की उसके दोस्तों के साथ कहासुनी हो गयी थी. झगड़े के बाद बाद परिजनों ने उनका समझौता करवा दिया था. लेकिन उसके दोस्त राकेश से रंजिश पाले हुए थे. आरोपी लगातार उसकी रेकी कर रहे थे. शुक्रवार को मौका मिलते ही उसको बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वो मौके से फरार हो गए.

कार्रवाई करती पुलिस.

पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. सभी आरोपी गांव गुरथली के ही रहने वाले हैं. मृतक के दोस्त रणदीप ने बताया कि राकेश का उसके दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ था. उसी के चलते 5 लोगों ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

मृतक के भाई राजेश ने बताया कि आरोपियों के साथ राकेश का मामूली झगड़ा हुआ था. उनमें गाली गलौच के बाद परिवार वालों ने समझौता करा दिया था. लेकिन सभी 5 आरोपी उससे रंजिश रखते हुए मारने की प्लानिंग बना रहे थे. शुक्रवार को मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी. नरवाना के डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें-जींद में पत्नी ने गांव के युवक के साथ मिलकर की पति हत्या, डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें-जींद में युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या, जातिसूचक गाली देने को लेकर हुआ था झगड़ा

ये भी पढ़ें-जींद फैमिली कोर्ट परिसर में युवक ने संदिग्ध परिस्तिथियों में की आत्महत्या करने की कोशिश, गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details