हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Murder In Jind: जींद में ममता शर्मसार! मां ने 9 महीने की जुड़वा बेटियों को उतारा मौत के घाट, ऐसे रची खौफनाक साजिश - जींद में मर्डर

हरियाणा के जींद जिले में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले में एक मां ने अपनी 9 महीने की जुड़वा बेटियों को मौत के घाट उतार दिया. पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. (mother killed daughters in jind)

mother killed daughters in jind
जींद में मां ने की जुड़वा बच्चियों की हत्या.

By

Published : Jul 25, 2023, 1:06 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद के दनोदा गांव में एक मां ने अपनी 9 महीने की जुड़वा बेटियों की हत्या कर दी है. महिला ने तकिये से मुंह दबाकर दुधमुंहे बच्चियों की हत्या कर दी है. हत्या के बाद महिला ने अपने पति को बताया कि बच्चियों की मौत अचानक हो गई, जिसके चलते पति ने अपनी पत्नी की बातों पर भरोसा करके बच्चियों को दफना दिया. लेकिन, आरोपी मां ने वारदात के चार दिन बाद खुद ही बता दिया कि उसने ही बच्चियों की हत्या की है. जिसके बाद पति की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:जींद सरपंच हत्याकांड: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 आरोपी गोली लगने से घायल

12 जुलाई को जुड़वा बच्चियों की हत्या: जानकारी के अनुसार, जींद जिले के दनौदा खुर्द गांव निवासी जगदीप की शादी सोनीपत जिले के जागसी गांव की रहने वाली शीतल के साथ हुई है. शीतल ने 9 महीने पहले 2 जुड़वा बेटियों जानकी और जानवी को जन्म दिया था. जगदीप बुधवार, 12 जुलाई 2023 को खेतों में मजदूरी करने गया था. लेकिन, जब वह दोपहर को घर आया तो उसके घर के बाहर भीड़ लगी हुई थी. इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी दोनों जुड़वा बच्चियों की मौत हो गई है. जब जगदीप घर के अंदर गया तो उसकी पत्नी शीतल ने बताया कि जानकी और जानवी की अचानक मौत हो गई है. ऐसे में पत्नी की बातों पर विश्वास करके जगदीप ने बिना पोस्टमार्टम करवाए दोनों बच्चियों को दफना दिया.

ऐसे हुआ जुड़वा बच्चियों की हत्या का खुलासा: वहीं, इस घटना के बाद आस-पास के लोग परिवार को सांत्वना देने लगातार उसके घर आ रहे थे. इसी बीच वारदात के चार दिन बाद जगदीप की पत्नी ने पड़ोस में रहने वाली उसकी भाभी से बताया कि उसने खुद तकिये से मुंह दबाकर जुड़वा बच्चियों की हत्या कर दी है. जब जगदीप की भाभी ने उसे इस बारे में बताया तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई. इसके बाद जगदीप ने सदर थाना नरवाना में अपनी पत्नी के खिलाफ जुड़वा बच्चियों की हत्या का मामला दर्ज कराया. घटना की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में बवाल: संबोधन के दौरान शख्स ने माइक के तार खींचे, गुटबाजी का लगाया आरोप, समर्थकों की पिटाई

जींद जिले के दनोदा गांव में जुड़वा बच्चियों की हत्या का मामला सामने आया है. जुड़वा बच्चियों के पिता ने शिकायत दी है कि उसकी पत्नी शीतल ने तकिये से मुंह दबाकर जुड़वा बच्चियों जानकी और जानवी की हत्या कर दी है. जगदीप की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी मां से पूछताछ में जुटी है कि आखिर उसने बच्चियों की हत्या क्यों की है. - एसआई आत्मा, जांच अधिकारी, सदर थाना नरवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details