जींद: जिस मां के 5 बच्चों को उसी के पति ने एक-एक कर मौत के घाट उतार दिया था. अब उसी मां की सूनी गोद दोबारा से भर गई है. 5 बच्चों की हत्या के आरोपी पिता जुम्मादीन की पत्नी रीना ने लड़के को जन्म दिया है. रीना ने छठी बार संतान को जन्म दिया है, लेकिन दुर्भाग्य से ये उसकी इकलौती जीवित बची संतान है.
बता दें कि जब रीना के पति जुम्मादीन को उसके 5 बच्चों की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उस वक्त रीना नौ महीने की गर्भवति थी और अब रीना ने अपने छठे बच्चे को जन्म दिया है. गौरतलब है कि रीना पहले ही जुम्मादीन को सूली पर चढ़ाने की मांग कर चुकी है. फिलहाल पुलिस ने जुम्मादीन को अदालत के आदेश पर जींद जेल भेज दिया. पुलिस जुम्मादीन को तीन बार रिमांड ले चुकी है और उसे चार बार अदालत में पेश किया जा चुका है. इस दौरान जुम्मादीन ने बार-बार बयान बदले हैं.