जींद:जननायक जनता पार्टी की विधायक नैना चौटाला ने जींद में नारनौंद की ऋषिता को लैपटॉप देकर सम्मानित किया. ऋषिता ने बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है.
नैना चौटाला ने पार्टी कायार्लय में ऋषिता को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से भेजा गया लैपटॉप देकर सम्मानित किया और बधाई देते हुए सुखद भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा जिस तरह से ऋषिता के 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उसी तरह वो आईएएस परीक्षा में भी एक दिन नाम रोशन करे.
विधायक नैना चौटाला ने 10वीं की टॉपर को लैपटॉप देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने 10वीं के नतीजे 10 जुलाई को घोषित कर दिए थे. इस बार 3 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 64.59 फीसदी ने परीक्षा पास कर ली है. परीक्षा में हिसार की ऋषिता ने टॉप किया है. ऋषिता के 500 में से 500 अंक आए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर उमा, कल्पना, निकिता मारुति सावंत, स्नेह और अंकिता रही हैं. जिनके 99.8 फीसदी अंक आए.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में कुशल युवाओं की कमी से प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देना सरकार के लिए चुनौती