जींद: सफीदों क्षेत्र के डिडवाड़ा गांव से 15 जुलाई को लापता हुई दो सगी बहनों में से दूसरी 11 साल की बच्ची का शव भी हांसी-बुटाना नहर से बरामद कर लिया गया है. इससे पहले 7 साल की छोटी बहन का शव भी हांसी-बुटाना नहर से ही मिला था.
दूसरा शव पहले वाले शव से करीब 50 मीटर दूरी पर मिला है. मशीन से नहर की सफाई की गई तो दूसरी बहन का शव मिला. हालांकि, अभी तक हत्या करने वाले आरोपियों का पता नहीं लग पाया है कि किसने बच्चियों की हत्या की है.
जींद: हांसी-बुटाना नहर से मिला दूसरी बहन का शव, 15 जुलाई से थीं लापता ये है पूरा मामला
डिडवाड़ा गांव की पहने वाली दो बहनें 15 जुलाई की रात को लापता हो गई थीं. इसके बाद परिजनों ने दोनों बच्चियों की तलाश की. शाम तक जब कोई भी सुराग नहीं लगा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने इस पर अज्ञात के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज किया. परिजनों के देर से नींद खुलने पर दोनों बच्ची के पिता जुम्मा ने आशंका जताई थी उनको नशीला पदार्थ दिया गया था और उसके बाद कोई व्यक्ति उनके बच्चियों को ले गया.
इसके कुछ दिनों बाद सहानपुर गांव के कुछ युवक हांसी-बुटाना नहर पर रेस लगा रहे थे. इसी दौरान युवकों ने देखा कि नहर में पड़े एक शव को कुत्ते नोच रहे हैं. इसके बाद युवकों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी और बाद में पुलिस को अवगत कराया गया. बच्चियों के पिता भी मौके पर पहुंचे और उसने शवो अपनी छोटी बेटी के रूप में पहचाना.
ये भी पढ़िए:हिसार में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या
वहीं तब से पुलिस दूसरी बच्ची की तलाश कर रही है. पुलिस का पूरे मामले में कहना है कि जांच जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पानी में शव पड़ा होने के कारण हालत बुरी हो गई है.