जींद:समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने के मकसद से जींद के जाट धर्मशाला में सभी धर्मों के लोगों ने बैठक की. खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व धर्म-कर्म भाईचारा मंच बनाया गया. इस मंच के सदस्य लोगों को भाईचारा बनाए रखने की अपील करेंगे.
सतबीर पहलवान ने बताया कि इस मंच में कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं है. सभी सामाजिक व्यक्ति हैं. खेड़ा खाप ने जात-पात के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसमें अपने नाम के पीछे गोत्र की बजाय गांव का नाम लिखने का फैसला लिया, ताकि व्यक्ति की पहचान जात की बजाय गांव से हो. जिसके बाद खाप से संबंधित गांवों में जात-धर्म से संबंधित कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया. देशभर में आए दिन जात और धर्म के नाम पर विवाद सुनने को मिलते हैं. ये देश की एकता के लिए सही नहीं है.