हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए साथ आए सभी धर्मों के प्रतिनिधि - जींद धर्म प्रतिनिधि बैठक

जाट धर्मशाला में आपसी भाईचारा बनाए रखने के मकसद से बैठक आयोजित की गई. जिसनें सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

meeting of all representatives of religions in jind to maintain brotherhood
जींद: आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए साथ आए सभी धर्मों के प्रतिनिधि

By

Published : Aug 18, 2020, 8:14 AM IST

जींद:समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने के मकसद से जींद के जाट धर्मशाला में सभी धर्मों के लोगों ने बैठक की. खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व धर्म-कर्म भाईचारा मंच बनाया गया. इस मंच के सदस्य लोगों को भाईचारा बनाए रखने की अपील करेंगे.

सतबीर पहलवान ने बताया कि इस मंच में कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं है. सभी सामाजिक व्यक्ति हैं. खेड़ा खाप ने जात-पात के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसमें अपने नाम के पीछे गोत्र की बजाय गांव का नाम लिखने का फैसला लिया, ताकि व्यक्ति की पहचान जात की बजाय गांव से हो. जिसके बाद खाप से संबंधित गांवों में जात-धर्म से संबंधित कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया. देशभर में आए दिन जात और धर्म के नाम पर विवाद सुनने को मिलते हैं. ये देश की एकता के लिए सही नहीं है.

आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए साथ आए सभी धर्मों के प्रतिनिधि

मुस्लिम समाज से मनफूल सिंह ने कहा कि सभी धर्म के लोग भी चाहते हैं कि हम एक हों. जात-धर्म के नाम पर लोग बंट चुके हैं, जिससे भाईचारा खराब हुआ है. मीटिंग में सभी धर्मों के लोग एकत्रित होकर संदेश देना चाहते हैं कि हम सब एक हैं. हमें खुद से पहल करनी चाहिए.

ये भी पढ़िए:SYL मामले पर आज हरियाणा और पंजाब की अहम बैठक, दिल्ली से जुड़ेंगे सीएम मनोहर लाल

सिख समाज से गुरविंद्र सिंह और ईसाई समाज से सुखदीप ने भी मंच बनाने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस मंच के माध्यम से प्रदेश ही नहीं देशभर में आपसी भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया जाएगा. वो अपने-अपने एरिया में जाकर लोगों को बताएंगे कि धर्म के नाम से बंटने से हमारा ही नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details