जींद: पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर जींद कार्यकारी अभियंता कार्यालय के सामने धरना दिया. साथ ही आला अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. धरने की अध्यक्षता यूनियन के प्रधान पावन रजाना ने की, साथ ही विभाग के कई कर्मचारी भी धरने में शामिल हुए.
ये भी पढ़िए:बिना स्क्रीनिंग के जींद अपने घर पहुंचा चीन से लौटा युवक, पुलिस ने अस्पताल भेजा
यूनियन के प्रधान पवन रजाना ने कर्मचारियों की मुख्य मांगों के बारे बताते हुए कहा कि एक्साईन कार्यालय में सरेआम भ्रष्टाचार हो रहा है, बिना पैसे के यहां अधिकारी किसी भी कर्मचारी का काम नहीं करते. जिसकी शिकायत हम अधिकारियों को दे चुके हैं. अगर जल्द ही हमारी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो इस कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा
इन मुख्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया था धरना
- कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान शीघ्र किया जाए
- कैशलेस मेडिकल का डाटा एचआरएमएस पर डाला जाए
- 2003 से लगे कर्मचारियों की एसीपी क्यों नहीं लगाई गई ?
- बेलदार की सर्विस बुक में दसवीं पास की एंट्री करवाई जाए