हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

23 फरवरी को आयोजित होगी मैराथन, 50 से ज्यादा बड़ी हस्तियों को बनाया ब्रांड एंबेस्डर - chiefminister

23 फरवरी को आयोजित होने वाली मैराथन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरी झण्डी दिखाएंगे. युवाओं को नशे से दुर रहने एंव स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया जा रहा है मैराथन का आयोजन.

पुलिस महानिदेशक एंव मुख्यमंत्री के मुख्य अधिकारी ओ.पी. सिंह

By

Published : Feb 16, 2019, 5:48 PM IST

जींद: जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली मैराथन को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे, जिसको सफल बनाने के लिए आज जिला मुख्यालय के लघु सचिवालय परिसर में अर्जुन अवार्डी ओमप्रकाश सहित 50 लोगों को ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है जो कि मैराथन को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंव मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य है कि लोग नशे एंव खराब आदतों से दूर रह कर अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ व्यक्ति के अंदर उत्साह एवं आत्म विश्वास जगाने का शानदार माध्यम है, इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मैराथन दौड़ 5, 11, 21, 42 किलोमीटर चार श्रेणियों में आयोजित करवाई जायेगी. विजेताओं को पांच लाख रूपये की राशि ईनाम में दी जाएगी. मैराथन दौड़ को लेकर पुलिस विभाग द्वारा रूट भी तैयार कर लिये गये हैं.

23 फरवरी को आयोजित होगी मैराथन

5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ स्थानीय एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी जो शहर से होती हुई वापिस एकलव्य स्टेडियम में समाप्त होगी. मैराथन दौड़ एकलव्य स्टेडियम से शुरू हो कर सर्वोदय हस्पताल, पिण्डारा, निर्जन होती हुई स्टेडियम में पहुंचेगी. 21 किलोमीटर लम्बाई की मैराथन दौड़ स्टेडियम से शुरू हो कर सफीदों रोड़ निर्जन, मनोहरपूर, बरसाना मोड़, दालमवाला, बोहतवाल, खोंखरी, हैबतपूर तथा जिम खाना क्लब होती हुर्ई स्टेडियम पहुंचेगी. 42 किलोमीटर लम्बाई की मैराथन दौड़ एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी, जो सफीदों रोड़, निर्जन, मनोहरपूर, खेड़़ी तलोड़ा, ढ़ाढ़रथ, मोहम्मद खेड़ा, माण्डी, दिल्लूवाला, दालमवाला, हैबतपूर होती हुई स्टेडियम में समाप्त होगी.

मैराथन की ब्रांड अंबेसडर बनाई गई बड़ी हस्तियां:

  • बास्केटबॉल खेल में अजुर्न अवार्डी ओमप्रकाश ढुल
  • कुश्ती में इंटरनेशनल खिलाड़ी मीनाक्षी व नीशु बेरवाल
  • सर्कल कब्ड्डी में इंटरनेशनल खिलाड़ी दयारानी
  • कुश्ती में वल्र्ड चेंम्पियन नीशा
  • कॉमनवेल्थ खेलों में सिलवर पदक विजेता सतीश कुमार
  • एथलेटिक्स जुगमेन्द्र, कुश्ती एशियन चेंम्पियनशिप में रजत पदक विजेता हरदीप सिंह
  • मैराथन एथलेटिक्स में पदक विजेता रीनु को ब्रांड अंबेसडर बनाया गया
  • वरिष्ठ पत्रकार व अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा.राजकुमार गोयल
  • दैनिक जगत क्रान्ति के सह संपादक अजय भाटिया

साथ ही विजेन्द्र कुमार को लेखनी के माध्यम से जींद मैराथन का संदेश जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी के लिए ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है. इसके अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान रखने वाले लोगों को भी ब्रांड अंबेसडर की सूची में शामिल किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details