हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पर सीएम खट्टर का कटाक्ष, बोले- खोदा पहाड़ निकली चुहिया - haryana assembly election 2019

जींद पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि ये ऐसी पार्टी है जो गांधी परिवार के इलावा किसी को अध्यक्ष नहीं बना सकती.

manohar lal

By

Published : Oct 10, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 5:46 PM IST

जींद:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दलों का प्रचार जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जींद पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले की सरकारें केवल अपने परिवार तक ही सीमित थी, लेकिन हमारी सरकार ने योग्यता के आधार पर निष्पक्ष ढंग से बेहतर कार्य किया है.

हमने प्रदेश की ढाई करोड़ जनता को अपना परिवार माना- सीएम
उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश की ढाई करोड़ जनता को अपना परिवार माना है. मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में आम लोगों को अपनी शिकायतों के निवारण के लिए विधायक और मंत्रियों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन हमने इससे निजात दिलाते हुए सीएम विंडो का गठन किया. जिस पर आम जनता का निवारण शीघ्र होता है.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पर सीएम खट्टर का कटाक्ष, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-सफीदों में गरजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 2019 में फिर से सरकार बनाने का दावा

खोदा पहाड़ निकली चुहिया- सीएम
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके यहां तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही फैसला नहीं हो पाता. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने अपना त्याग पत्र इस आधार पर दिया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके परिवार से बाहर का होगा, लेकिन आखिर में अध्यक्ष कौन बना. उन्होंने कहा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा का अमित शाह को जवाब, '370 का समर्थन या विरोध कोई मायने नहीं रखता'

Last Updated : Oct 10, 2019, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details