जींद: जिले के नरवाना हलके में कोरोना वैक्सीन लगवाने के करीब 12 घंटे बाद 24 वर्षीय युवक मोहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (jind man death after vaccination) हो गई. उसे वैक्सीन की पहली डोज लगी थी. नरवाना के आजाद नगर के रहने वाले मोहित के परिजनों का आरोप है कि मोहित ने सोमवार दोपहर को नरवाना सिविल अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई थी और उसके बाद रात को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया.
मोहित के पिता नरेश का आरोप है कि मोहित की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर हैं. रात को तबीयत बिगड़ने के बाद वह 10 बजे अस्पताल लेकर आए थे जहां उसे सांस लेने में दिक्कत थी. डॉक्टर ने कुछ इंजेक्शन लगाए, लेकिन कोई आराम नहीं हुआ. उसके बाद रात को ही उसे हिसार के निजी अस्पताल में लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. ये सब डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुआ है. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी पर करवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-Karnal Road Accident: करनाल में पेड़ से टकराई यूपी पुलिस की गाड़ी, एक कांस्टेबल की मौत, 6 घायल