जींद: जुलाना के गांव करसोला में एक पशु व्यापारी ने लेनदार के घर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों का आरोप है कि लेनदार के पास उनके 2 लाख 80 हजार रुपये बकाया थे और लेनदार राशि नहीं दे रहा था. जिसके चलते रामधारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली.
वहीं इस मामले में जुलाना थाना पुलिस ने मृतक रामधारी के बेटे की शिकायत पर गांव करसोला निवासी विजय और गांव ब्राह्मणवास निवासी सोनू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है.
पशु व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या मृतक के बेटे ने बताया की उसके पिता पशुओं का व्यापार करते थे और शनिवार सुबह वो गांव करसोला निवासी विजय और ब्राह्मणवास निवासी सोनू के साथ उसके घर गए थे. इसके बाद वो वापस घर नहीं लौटे. मृतक के बेटे ने बताया कि देर शाम उन्हें सूचना मिली की उसके पिता ने करसोला गांव में विजय के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पीड़ित परिजनों ने विजय पर हत्या के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:भिवानी: शहर में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल
वहीं जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि रुपये के लेनदेन के चलते मृतक ने एक आरोपित के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर विजय और सोनू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी ने बताया कि एक आरोपित रुपये नहीं लौटा रहा था और दूसरा आरोपित रुपये वापस देने के लिए दबाव बना रहा था जिसके चलते रामधारी ने आत्महत्या कर ली.