हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांव पोकरी खेड़ी में देर रात हुई महंत की हत्या, पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू की - murder news

गांव पोकरी खेड़ी में देर रात अज्ञात बदमाशों ने प्रसिद्ध पुष्कर तीर्थ के महंत श्री श्री 108 परणाई नाथ की डेरे में ही हत्या कर दी. सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो महंत को मृत अवस्था में पाया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

मृतक महंत का घर

By

Published : Feb 20, 2019, 11:49 PM IST

जींद: गांव पोकरी खेड़ी में देर रात हुई महंत की हत्या के बाद से गांव में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी के इरादे से महंत की हत्या की गई है क्योंकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हालांकि यह हत्या किसने और क्यों की यह अभी पता नहीं चल पाया है.

मृतक महंत का घर

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेंद्र का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि पोकरी खेड़ी गांव में एक महंत की हत्या कर दी गई है और सूचना के आधार पर ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव तुरंत कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू की

जानकारी के अनुसार पोकरी खेड़ी गांव में पुष्कर तीर्थ है जिसकी गद्दी पर पिछले कई वर्षों से महंत परणाई नाथ थे यह तीर्थ गांव से थोडा दूर एकांत में स्थित है, जहां रात के समय आवाजाही ना के बराबर ही होती है. ऐसे में मौका देख कर रात के समय बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया हालांकि यह हत्या लूटने के लिए की गई है या फिर इसे लूट दिखाकर किसी ओर इरादे से अंजाम दिया गया है, यह अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details