हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: 40 खापों की महापंचायत ने किया एलान, विधायकों पर सरकार से समर्थन वापस लेने का बनाया जाएगा दबाव - जींद खबर

खाप पंचायतों ने एसान किया है कि वो विधायकों पर सरकार से समर्थन वापस लेने का दबाव बनाएंगे. खापों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस आंदोलन में पंजाब के किसान सबसे आगे है और उनको हरियाणा के किसानों का पूरा बैक अप मिलेगा और सरकार के सामने किसानों को झुकने नहीं देंगे.

jind khap maha panchayat
जींद: 40 खापों की महापंचायत ने किया एलान, विधायकों पर सरकार से समर्थन वापस लेने का बनाया जाएगा दबाव

By

Published : Dec 1, 2020, 7:35 PM IST

जींद: मंगलवार को जिले में करीब 40 खाप पंचायतों ने महापंचायत का आयोजन किया जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. खापों के प्रतिनिधियों ने एलान किया है की अब हरियाणा सरकार को गिराने के लिए एक मुहीम शुरू की जाएगी क्योंकि इन्होंने किसानों पर अत्याचार किए है और तीन कृषि कानूनों पर किसानों का साथ नहीं दे रहे हैं.

खापों ने एलान किया है की जिस विधायक ने बीजेपी को हरियाणा में समर्थन दिया है खाप उनसे अपना समर्थन वापिस लेने की गुजारिश करेगी और अगर किसी भी विधायक ने समर्थन वापिस नहीं लिया तो उनकी एंट्री गांव में बैन कर दी जाएगी. गौरतलब है की हरियाणा में 90 विधानसभा सीट है और बीजेपी के पास 40 सीट है और जेजेपी व् निर्दलीयों की मदद से सरकार बनाई हुई है.

खाप नेताओ ने किया एलान किया की इस पुरे आंदोलन में पंजाब लीड करता दिखाई दे रहा है. इसलिए खापे आंदोलन में उनको पीछे से सहयोग करेगी और जो भी पंजाब के किसान फैसला करेंगे उसका सम्म्मान किया जाएगा. खाप नेताओ ने स्पष्ट किया की दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानो को बैक अप दिया जाएगा. अब खाप गांव-गांव जाकर लोगों से जयादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील करेगी.

ये भी पढ़िए:केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का विवादित बयान, बोले- किसानों को प्रदर्शन करना था तो कहीं और मर लेते

उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं और उनकी मदद करने के लिए हरियाणा का किसान पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि खापों के प्रतिनिधि दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं और सरकार की तानाशाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी चाहे कुछ भी हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details