जींद: कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब-हरियाणा के किसानों ने आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है. इसके लिए किसानों दिल्ली कूच के लिए निकल गए हैं. किसान को कैसे भी रोका जाए, इसके लिए सरकार और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके अलावा सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है.
इस दौरान पुलिस ने कई ट्रकों को भी रोका है. इसके बाद ट्रक चालकों की हालत खराब हो रही है. ट्रक चालक और यात्री रातभर से ही रूके हुए हैं, लेकिन उनके लिए न तो खाने की व्यवस्था है ना ही पीने की व्यवस्था है. जींद में हरियाणा और पंजाब के दातासिंह बार्डर पर ट्रकों की लगी लम्बी लम्बी लाइने लग गई है. 200 से ज्यादा ट्रक लाइन में लगी हुई है.