जींद: चार दिन से जींद में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है. इससे लोगों को आगामी दिनों के लिए राहत नजर आ रही है. शनिवार को सिर्फ एक 61 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि शुक्रवार को जिले में एक भी नया केस नहीं आया. जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया. वहीं सोमवार को दो कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
खास बात ये रही कि शनिवार को सामने आया मरीज, वो लोको पायलट है जिसनें 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म में रेल का इंजन चलाया था. ये व्यक्ति 31 मार्च को लोको पायलट के पद से रिटायर्ड हुआ था. जिसके बाद इसने कांट्रेक्ट पर दिल्ली के बाल भवन में पायलट के रुप में नौकरी शुरू कर ली. ये अब भी दिल्ली आता-जाता था. कुछ दिन पहले इसे बुखार हो गया. जिसके बाद टेस्ट कराने पर वो कोरोना पॉजिटिव मिला.
भाग मिल्खा भाग फिल्म का लोको पायलट कोरोना पॉजिटिव कोयले से चलने वाले रेल इंजन को चलाया
कोरोना पॉजिटिव आए लोको पायलट ने 2013 में बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में कोयले से चलने वाले रेल इंजन को चलाया था. चंद सेकेंड के इस सीन में इस फिल्म में मिल्खा सिंह का किरदार निभाने वाले फरहान अख्तर रेल इंजन के साथ-साथ दौड़ लगाते नजर आए थे.
इस सीन में रेल इंजन को चलाने वाला पायलट भी मिल्खा सिंह का हौसला बढ़ाता दिखाई देता है. ये सीन रेवाड़ी के पास फिल्माया गया था. इस सीन के बाद जींद निवासी ये लोको पायलट काफी चर्चा में आया था.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में 5 दिन में दो गुनी हो रही मौतों और संक्रमितों की संख्या, देश के 10 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में हुआ शामिल
वहीं कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. पालेराम कटारिया ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 79 पहुंच गया है. इनमें से 30 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है.