जींद:लघु सचिवालय परिसर में शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. सुबह पंचायत विभाग के लीगल ऑफिसर संजीव लठवाल अपनी लाल रंग की गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर कार्यालय पहुंचे. काफी देर तक डीसी की गाड़ी के नजदीक ही लीगल ऑफिसर की लाल बत्ती लगी गाड़ी खड़ी रही. किसी ने इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी. वहीं जब ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक लीगल ऑफिसर ने लाल बत्ती उतारकर अपनी गाड़ी में वापस रख ली.
इस दौरान गाड़ी में बैठकर जा रहे लीगल ऑफिसर को ट्रैफिक पुलिस ने रोका, लेकिन उन्होंने गाड़ी आगे बढ़ा दी. इसपर ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ी के आगे अड़ गए, तब जाकर लीगल ऑफिसर ने गाड़ी रोकी और नीचे उतरे. इस दौरान काफी देर तक ट्रैफिक पुलिस और लीगल ऑफिसर के बीच बहस हुई और बाद में ट्रैफिक पुलिस ने लाइसेंस लेकर उसकी फोटो खींच ली, लेकिन मौके पर लाल बत्ती लगी न होने के कारण चालान नहीं किया.
बाद में लाल बत्ती लगी गाड़ी की फोटो ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंची, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की साइट नहीं चलने के कारण चालान नहीं हो सका. अब ट्रैफिक पुलिस शनिवार को ऑनलाइन चालान काटकर पोस्ट के जरिये लीगल ऑफिसर को चालान भेजेगी.