जींद:काठ मंडी के व्यापारी विकास पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर साथी व्यापारियों ने रात को शहर में प्रदर्शन किया और सिटी थाने के बाहर धरना दिया. व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान व्यापारियों और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई.
धरने से पहले सेठो वाली धर्मशाला में व्यापारियों की बैठक प्रधान महावीर कंप्यूटर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में व्यापारियों ने साथी व्यापारी पर हमला करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. बैठक में मौजूद व्यापारियों की डीएसपी से भी बात करवाई गई, लेकिन व्यापारी संतुष्ट नहीं हुए.
जींद में आधी रात को व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोक इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने व्यापारियों को बताया कि जल्द डीएसपी या एसएचओ आकर उनसे बात करेंगे. जब काफी देर बाद भी पुलिस अधिकारी नहीं आए तो व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया और वो जमकर नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी करते हुए व्यापारी सिटी थाने के बाहर पहुंचे और थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. धरना प्रदर्शन की आवाज सुनकर डीएसपी रोहताश ढुल बाहर आ गए और उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका है और वो इसकी जानकारी प्रधान को पहले ही दे चुके हैं.
ये भी पढ़िए:गुरुग्राम के मेदांता में एडमिट हुए सीएम मनोहर लाल, सोमवार को मिले थे कोरोना पॉजिटिव
डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि उन्होंने दोपहर को ही प्रधान सहित कई सदस्यों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी थी. फिर भी प्रदर्शन कर थाने के बाहर धरना देना गलत है. ये लोग राजनीति कर रहे हैं. जिसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं डीएसपी से बात करने के बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने अपना धरना खत्म किया.