जींद:हैवी लाइसेंस बनवाने में रूचि रखने वाली महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है. हैवी लाइसेंस की ट्रेनिंग में भी अब लेडीज फर्स्ट यानि महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, अब महिलाओं को ट्रेनिंग के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ऑनलाइन अप्लाई करते ही ट्रेनिंग के लिए महिलाओं का नंबर आ जाएगा, इसके लिए परिवहन विभाग के निदेशालय ने प्रदेश के सभी ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूलों को ये आदेश लागू करने के लिए कहा गया है.
हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की ट्रेनिंग के लिए सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है, जिसके बाद आवेदक को रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है. उसके बाद इसके प्रिट आउट को जहां भी ट्रेनिंग लेनी हो, वहां जमा करवाना पड़ता है. हैवी लाइसेंस की जनरल कैटेगरी की फीस 3540 रुपये और एससी, एसटी की फीस 1770 रुपये होती है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की ट्रेनिंग के लिए इस समय लंबी वेटिंग चल रही है. कई जिलों में तो छह से सात महीने बाद ट्रेनिंग का नंबर आता है.
महिलाओं को मिलेगा पहले मौका
सीरियल नंबर के हिसाब से आवेदक का नंबर आता है, चाहे वो पुरुष हो या महिला. सरकार ने हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बेटियों को भी प्रेरित करने की खातिर लेडीज फर्स्ट की नीति अपनाई है. महिलाओं के अप्लाई करते ही ट्रेनिंग के लिए नंबर आ जाएगा.