हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद सिविल अस्पताल में कंबलों की कमी, अग्रवाल समाज ने की पहल - jind civil hospital

सिविल अस्पताल में बीते काफी समय से कंबलों की कमी थी. इसी को देखते हुए जींद अग्रवाल समाज के सदस्यों ने सिविल अस्पताल को कंबल भेंट किए. उनके इस कार्य से मरीजों को काफी सहायता होगी.

अग्रवाल समाज ने भेजे कंबल
अग्रवाल समाज ने भेजे कंबल

By

Published : Jan 5, 2020, 7:50 AM IST

जींद:सिविल अस्पताल में पिछले लंबे समय से कंबलों की कमी है. इसी वजह से ठंड के समय मरीजों को बड़ी समस्या होती है. दाखिल होने के लिए मरीज को घर से कंबल लेकर आना पड़ता है.

मीडिया में जब ये खबर देखी तो अग्रवाल समाज ने हाथ आगे बढ़ाए और शनिवार को सिविल अस्पताल को पानीपत से मंगवाकर बढ़िया क्वालिटी के 50 से ज्यादा कंबल भेंट किए. अब मरीजों को कोई दिक्क्त नहीं आएगी.

जींद के सिविल अस्पताल को अग्रवाल समाज ने भेजे कंबल, देखें वीडियो

अग्रवाल समाज ने भेंट किए 50 कंबल
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि ये उनकी जानकारी में आया कि सिविल अस्पताल में कंबलों की कमी है. जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अग्रवाल समाज ने फैसला लिया कि इस दिक्कत को दूर करने के लिए अग्रवाल समाज सिविल अस्पताल को कंबल भेंट करेगा.

ये भी पढ़ें- 42 साल बाद घामडौज गांव के साथ इंसाफ, लंबी लड़ाई के बाद वापस मिली 26 एकड़ जमीन

'हम हर समाज के लिए करते हैं काम'
इसी फैसले के तहत यहां ये कंबल भेंट किए गए हैं. गोयल ने कहा कि उनकी संस्था समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यों का आयोजन करती है. संस्था का नाम अग्रवाल समाज जरूर है, लेकिन हर समाज के लिए उनकी संस्था समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती है.

'अग्रवाल समाज है बधाई का पात्र'
जींद के डीसी आदित्य दहिया ने कहा कि शनिवार को अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा जो ये कंबल भेंट किए गए हैं. उसके लिए अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं. उन्होंने ये भी कहा कि संस्थाओें का काम सामाजिक कार्य करना होता है और इस कार्य में अग्रवाल समाज बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details