हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में बीजेपी पर जमकर बरसीं कुमारी सैलजा, 'जनता को तय करना है जुमला चाहिए या विकास' - Congress candidate Anshul Singla in Jind

कांग्रेस का अभी तक एक भी स्टार प्रचारक चुनावी रण में नहीं आया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हरियाणा में प्रचार करने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने क्या कहा है यहां जानें.

जींद में बीजेपी पर जकर बरसीं कुमारी शैलजा

By

Published : Oct 9, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 7:37 AM IST

जींदः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के प्रति जनता में भारी रोष है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए सैलजा ने कहा कि पिछले पांच साल पहले जब इन्होंने प्रदेश की बागडोर संभाली उस वक्त जनता से किए कोई वादे पूरे नहीं किए. इस दौरान जब मीडिया ने उनसे राहुल गांधी को लेकर सवाल किए तो उन्होंने बताया कि प्रचार के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेता भी जल्द ही हरियाणा आएंगे.

कांग्रेस के शीर्ष नेता आएंगे हरियाणा- सैलजा
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में एक ओर जहां बीजेपी के बड़-बड़े दिग्गज नेता जनता के बीच उतरकर जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं तो वहीं कांग्रेस का अभी तक एक भी स्टार प्रचारक चुनावी रण में नहीं आया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गांधी के हरियाणा में प्रचार करने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस के दिग्गज जनता के बीच उतरकर उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाएंगे. इसमें सभी नेता शामिल होंगे.

तंवर के इस्तीफे पर कही ये बात
वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तवंर के त्याग पत्र के बारे में सैलजा ने कहा कि ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है जिसे आपस में सुलझा लिया जाएगा. वहीं आज संपत सिंह के बीजेपी में शामिल होने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि जहां कुछ लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं तो वहीं काफी लोग पार्टी में शामिल भी हुए हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 75 पार के नारे पर कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी इस प्रकार की बातें नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अब तो बीजेपी के नेता भी 75 पार की बातें नहीं करते.

जींद में बीजेपी पर जकर बरसीं कुमारी शैलजा

बीजेपी को घेरा
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता को तय करना है कि पांच साल और जुमले चाहिए या विकास. बीजेपी राज में किसान, मजदूर और व्यापारी की हालत खराब हो चुकी है. दलित समाज का भी खट्टर सरकार ने उत्पीडऩ किया है. उन्होंने कहा कि जनता अब जुमलेबाजों को सत्ता से बाहर करेगी. जींद हलके से युवा कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल सिंगला के लिए प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा टाउन हॉल पर जनसभा करने पहुंची थीं.

जनता के लिए परीक्षा की घड़ी- सैलजा
कुमारी सैलजा ने जनसभा के जरिए शहर के व्यापारियों को साधने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाया है. हरियाणा के लोगों से पिछले पांच साल में छलावा हुआ है. अब हरियाणा की जनता को भविष्य तय करना है. अब परीक्षा की घड़ी है, उनसे रिपोर्ट लेनी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बहुत बड़े-बड़े वादे किए थे. 154 वादों में आज मनोहर सरकार एक भी वादे का नाम नहीं लेती. असलियत जनता के सामने है. कुमारी सैलजा ने दावा किया कि पूरे देश में बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन है. सरकार इन आंकड़ों को नहीं मानती, न ही आंकड़े बताती है. कुमारी सैलजा बुधवार को जींद में कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल सिंगला के पक्ष में चुनाव में प्रचार करने के स्थानीय टाउन हाल पर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आई थी.

गौरतलब है कि हरियाणा में प्रदेश कांग्रेस हाई कमान ने बड़ी उम्मीदों के साथ अशोक तंवर को हटाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इलेक्शन कैंपेन कमिटी का चेयरमैन बनाया था, लेकिन कांग्रेस हाई कमान का ये फेरबदल का फैसला पूरी तरह से उल्ट पड़ा. कुमारी सैलजा के अध्यक्ष बनने के 34 दिन के अंदर तकरीबन 40 बड़े नेता कांग्रेस को छोड़कर चले गए. कांग्रेस को अलविदा कहने वाले नेताओं में पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों के अलावा चेयरमैन और बड़े चेहरे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने 'भारत माता की जय' नहीं बोलने वालों को कहा पाकिस्तानी, अब मांगी माफी

Last Updated : Oct 10, 2019, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details