जींद:हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा है कि जल्द ही हरियाणा में संगठन का विस्तार किया जाएगा. नए युवा और मजबूत चेहरों को जोड़ा जाएगा, पुरानों को साथ रखा जाएगा. पुरानों के अनुभव और नयों के जज्बे का समन्वय बनाकर संगठन को मजबूत बनाया जाएगा.
'क्या अब हमारे घरों में शराब का बिजनेस चलेगा?'
कुमारी शैलजा ने कहा कि एक तरफ तो हमारा समाज वैसे ही नशे से ग्रस्त है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार घर-घर में शराब की बात कर रही है. क्या अब हमारे घर-घर में शराब का बिजनेस चलेगा. शैलजा ने कहा कि एक तरफ तो राज्य की अर्थव्यवस्था बिल्कुल खत्म हो गई है. करीबन 2 लाख करोड़ रुपये का कर्जा हो गया है तो क्या इस तरह ये सरकार पैसे बटोरेगी. सरकार का ये फैसला एक नकारात्मक कदम है और इसके आने वाले समय में बुरे और नेगेटिव परिणाम होंगे.
हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति पर ये बोलीं कुमारी शैलजा, देखें वीडियो मांगेराम गुप्ता को श्रद्धांजलि देने पहुंची शैलजा
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा सोमवार को जींद में मांगेराम गुप्ता के घर पहुंची थी और उनके निधन पर शोक जाहिर किया. इस दौरान उनके साथ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, सफीदों के विधायक सुभाष देशवाल समेत कई नेता मौजूद रहे.
'मांगेराम गुप्ता का हरियाणा की राजनीति में विशेष योगदान रहा है'
कुमारी शैलजा ने कहा कि मांगेराम गुप्ता का हरियाणा की राजनीति में विशेष योगदान रहा है. एक समय में वो पार्टी के स्तंभ रहे थे. इसके अलावा उनका समाज में विशेष योगदान रहा है. वो धार्मिक प्रवृत्ति के थे और सादा जीवन व्यतीत करते थे. जींद की राजनीति में तो उनका विशेष येागदान रहा है.
ये भी पढ़ें-हाइकोर्ट के आदेश से हड़कंप, सुखना कैचमेंट एरिया में बसे पूरे गांव को तोड़ने का आदेश