जींद:जिले के लघु सचिवालय मोड़ पर बुधवार को ईंट भठ्ठा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की कि उनकी मजदूरी बढ़ाई जाए.
मांगें नहीं मानने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
मजदूरों के इस धरने के बाद यूनियन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि अगर 6 मार्च तक ईंट भट्टा मालिकों ने मजदूरों के मांग पत्र का समाधान नहीं किया तो जिले भर के सभी भठ्ठों के मजदूर बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे.
जींद में भठ्ठा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन इसे भी पढ़ें: खाट लगाकर सड़क के बीच में बैठे बड़ौता गांव के लोग, इस वजह से किया रोड जाम
इस संबंध में सीटू के राज्य उपाध्यक्ष और मजदूर यूनियन के प्रांतीय उप प्रधान रमेश कामरेड ने कहा कि भिवानी और अन्य जिलों में ईट भट्ठा मजदूर का रेट 660 रुपये प्रति हजार है. लेकिन जींद में अभी तक 596 रुपये है. उन्होंने बताया कि भिवानी में ईंट 5000 रुपये और जींद में 6500 रुपये बिक रही है.
उन्होंने बताया कि अन्य जिलों में भी मजदूरी में बढ़ोतरी हो चुकी है, लेकिन जींद में भट्टा मालिक मजदूरी बढ़ाने के लिए तैयार नहीं है. रमेश कामरेड ने कहा कि इसलिए हमने धरना देकर ये चेतावनी प्रशासन को दी है कि मजदूरी को बढ़ाने के लिए श्रम कानून का पालन किया जाए और भट्ठों पर मजदूरों के लिए साफ पानी, पक्के मकान, शौचालय और बिजली जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.