जींदःदिल्ली विधानसभा चुनाव में जेजेपी की भागीदारी को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली चुनाव को लेकर 11 औऱ 12 जनवरी को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक के बाद ही चुनाव को लेकर आगे की रुप रेखा तैयार की जाएगी. दुष्यंत चौटाला शुक्रवार सुबह जींद में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने जेजेपी कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनीं और फिर उचाना विधानसभा में धन्यवाद दौरे के लिए रवाना हुए.
12 तारीख को गठबंधन पर लगेगी मुहर!
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी कि 11 और 12 जनवरी को दिल्ली में एक अहम बैठक होगी. उस बैठक के बाद दिल्ली के चुनाव पर अहम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव गठबंधन के साथ लड़ें या अकेले किन-किन सीटों पर लड़े ये फैसले 12 तारीख को होने वाली बैठक में लिए जाएंगे. दुष्यंत ने कहा कि अगर कमेटी निर्णय लेती है तो जेजेपी अधिकतम सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
दिल्ली में इन 12 सीटों पर JJP मजबूत!
जेजेपी ने दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होने के लिए तकरीबन 12 सीटों की निशानदेही कर ली है. ये वे सीटे हैं जहां हरियाणा मूल के लोगों की संख्या काफी है और इसके अलावा इसमें जाट बाहुल्य सीटें भी शामिल हैं. जेजेपी के नेता नजफगढ़, मुंडका, बवाना, नरेला, बिजवासन, मटियाला, पालम, महिपालपुर, महरौली, नांगलोई जाट, बदरपुर, देवली और चकरपुर सीटों पर खुद की अच्छी पकड़ मानते हुए नजर आ रहे हैं.