हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जींद के 250 जवानों को किया गया दिल्ली में तैनात - जींद के 250 जवान दिल्ली में तैनात

चुनाव के दौरान दिल्ली पुलिस के सहयोग के साथ-साथ मतदान स्थल की बाहरी निगरानी होमगार्ड के जवानों के कंधों पर रहेगी. हरियाणा से भेजे गए 4000 होमगार्ड के जवान चुनाव संपन्न करवाने के बाद 10 फरवरी को अपने गृह जिलों में वापस पहुंचेंगे और फिर से रूटीन ड्यूटी पर लौट जाएंगे.

jind's 250 jawans will take charge in delhi assembly elections
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जींद के 250 जवानों को किया गया दिल्ली में तैनात

By

Published : Feb 7, 2020, 11:08 PM IST

जींद:दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा से होमगार्ड के चार हजार जवानों को दिल्ली में तैनात किया गया है. हरियाणा के सभी जिलों से गए यह होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था में दिल्ली पुलिस का सहयोग करेंगे. जींद से होमगार्ड के 250 जवानों को रोडवेज की बसों से रवाना किया गया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जींद के 250 जवानों को किया गया दिल्ली में तैनात

शांतिपुर्वक चुनाव संपन्न कराने की है जिम्मेदारी
मामले के बारे में बताते हुए जींद के सह कमांडेंट राजकुमार ने कहा कि हर जिले से 300 के लगभग होमगार्ड के जवान दिल्ली चुनाव के लिए मांगे गए थे, लेकिन कई जवानों की अभी ड्यूटियां चल रही है जिसके चलते ढाई सौ जवान ही दिल्ली चुनाव के लिए भेजे जाएंगे, साथ ही सहकमांडेंट ने बताया कि पूरे हरियाणा से करीब 4000 जवान दिल्ली चुनाव में व्यवस्था संभालने के लिए भेजे गए हैं.

इसे भी पढे़ं: डांसर सपना चौधरी ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी के लिए किया प्रचार, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

सह कमांडेंट राजकुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान दिल्ली पुलिस के सहयोग के साथ-साथ मतदान स्थल की बाहरी निगरानी होमगार्ड के जवानों के कंधों पर रहेगी. उन्होंने बताया कि हरियाणा से भेजे गए 4000 होमगार्ड के जवान चुनाव संपन्न करवाने के बाद 10 फरवरी को अपने गृह जिलों में वापस पहुंचेंगे और फिर से रूटीन ड्यूटी पर लौट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details