जींद: जिले के नरवाना क्षेत्र के एक गांव की 29 वर्षीय युवती, जो कि अपने-आपको समाजसेविका बताती है, लेकिन ये युवती समाज सेवा के नाम पर जो कर रही है, उससे बारे में जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ये युवती करीब 11 सालों से पैसे कमाने का गंदा खेल खेल रही है. इस युवती फेंके गए पासों में अब तक करीब 26 लोग फंस चुके हैं. ये युवती अमीर लोगों समाज सेवा के नाम पर फंसाती है, उनके साथ दोस्ती करती है फिर पैसे ऐंठकर 164 धारा के तहत बयान देकर लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा देती. युवती ने करीब 10 महिलाओं समेत 26 लोगों के खिलाफ नशीला पदार्थ देने, रेप करने, गर्भ गिराने के केस दर्ज कराए हैं.
जब आरोप में युवक को छोड़ना पड़ गया घर
इस खेल का खुलासा तब हुआ जब महिला ने जींद में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इससे पहले भी ये युवती कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा चुकी है. साल 2009 में गांव के ही एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था. मामला पंचायत में पहुंचने पर युवक को अपना ही गांव छोड़ना पड़ा और परिवार के साथ दूसरे प्रदेश चला गया. फिर 2012 रोहतक के एक पीजी के मालिक और एक महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी. इस मामले में आरोप सिद्ध ना होने के चलाते मामला खारिज हो गया. साल 2015 हिसार में 4 महिलाओं सहित 8 लोगों पर रेप का केस दर्ज कराया था. इस मामले में भी आरोप सिद्ध ना होने के चलते सभी लोग बरी हो गए.